Tuesday 10 April 2012

हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के - शिवमंगल सिंह सुमन



हम पंछी उन्‍मुक्‍त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाऍंगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाऍंगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाऍंगे भूखे-प्‍यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक-कटोरी की मैदा से,

स्‍वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरू की फुनगी पर के झूले।

ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नील गगन की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंचखोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

4 comments:

  1. मुकेश भाई लगे रहो।

    लेकिन ये words verification हटा दो, नहीं तो मैं नाराज हो जाऊँगा।

    इनसे परेशानी होती है।

    ReplyDelete
  2. उत्कृष्ट कृति |
    बुधवारीय चर्चा-
    मस्त प्रस्तुति ||

    charchamanch.blogspot.com




    लेकिन ये words verification हटा दो,

    ReplyDelete
  3. शिवमंगल सिंह जी सुमन को पढवाया आपने .राष्ट्रीय एकता का प्रतीक 'पान' याद आगया .पान पर आपने दिया था एक लंबा वक्तव्य सागर विश्व -विद्यालय की एक गोष्ठी में .

    बढ़िया रचना पढवाई आपने .

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरुभाई,
      पोस्ट को पढने तथा प्रशंसा के लिए हार्दिक धन्यवाद.

      Delete

अनुरोध,
पोस्ट पढने के बाद अपनी टिप्पणी (कमेन्ट) अवश्य दें, ताकि हमें अपने ब्लॉग को निरंतर सुधारने में आपका सहयोग प्राप्त हो.